नोएडा में मिशन शक्ति 5.0 के तहत 8 महिला लाभार्थियों को अंत्योदय राशन कार्ड वितरित

नोएडा। उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर जनपद गौतमबुद्व नगर में चलाये जा रहे मिशन शक्ति-5.0 अभियान के तहत आज कलेक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी मेधा रूपम द्वारा अंत्योदय योजना की 8 महिला लाभार्थियों को खाद्य एवं रसद विभाग के माध्यम से अंत्योदय राशन कार्ड वितरित किए गए।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की मंशा है कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ समयबद्ध रूप से पहुंचाया जाए। मिशन शक्ति 5.0 इसी दिशा में महिलाओं एवं वंचित वर्गों को सशक्त बनाने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है। उन्होंने लाभार्थियों से योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के दौरान प्रभारी जिला पूर्ति अधिकारी स्मृति गौतम ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा आज जिन लाभार्थियों को अंत्योदय योजना के तहत राशन कार्ड वितरित किए गए हैं उनमें तहसील दादरी क्षेत्र की 8 महिला लाभार्थी शामिल हैं।