भारत-पाकिस्तान हॉकी मुकाबले से पहले पीएचएफ की चेतावनी, खिलाड़ियों को ‘हैंडशेक विवाद’ के लिए किया गया तैयार

India Pakistan Hockey Match: भारत और पाकिस्तान की जूनियर हॉकी टीमों के बीच मंगलवार को सुल्तान जोहोर कप का बहुप्रतीक्षित मैच मलयेशिया के जोहर बाहरू में खेला जाएगा। इस अहम अंतरराष्ट्रीय मुकाबले से पहले पाकिस्तान हॉकी महासंघ (पीएचएफ) ने अपनी टीम को विशेष सलाह दी है। उनका कहना है कि मैदान पर किसी तरह का विवाद या भावनात्मक टकराव न हो, बल्कि खिलाड़ी अपना ध्यान केवल खेल पर केंद्रित रखें।
‘हैंडशेक विवाद’ को लेकर सतर्कता

खिलाड़ियों को टकराव से बचने की सलाह
अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि अगर भारतीय खिलाड़ी मैच से पहले या बाद में हाथ नहीं मिलाते हैं, तो पाकिस्तानी खिलाड़ी उसे नज़रअंदाज़ कर अपने खेल जारी रखें। इसके साथ ही, खेल के दौरान किसी भी तरह के भावनात्मक प्रतिक्रिया से बचने और पेशेवर व्यवहार बनाए रखने पर जोर दिया गया है। पीएचएफ का मानना है कि सकारात्मक मानसिकता से ही मुकाबला जीतने की संभावना बढ़ती है।
राजनीतिक तनाव का खेल पर असर
भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध पिछले कुछ समय से अत्यधिक तनावपूर्ण हैं, जिसका असर खेलों पर भी दिखने लगा है। अगस्त में पाकिस्तान ने राजगीर (बिहार) में आयोजित पुरुष एशिया कप हॉकी में अपनी टीम भारत नहीं भेजी थी। पीएचएफ अधिकारियों का कहना है कि खिलाड़ियों को केवल अपने प्रदर्शन पर ध्यान देने और बाहरी राजनीतिक मुद्दों से प्रभावित न होने की सख्त हिदायत दी गई है।