मेरठ मुठभेड़: 5 साल की बच्ची से दुष्कर्म का आरोपी शहजाद उर्फ निक्की ढेर, परिजनों ने शव लेने से किया इनकार
14.png)
मेरठ। मेरठ में 5 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म का आरोपी 25 हजारी बदमाश शहजाद उर्फ निक्की पुलिस मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया है। उसे परिजनों ने शव को लेने से मना कर दिया है। पिता ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि उसके शव का लावारिस में क्रियाकर्म कर दो। पिता का कहना था कि उसने पहले ही परिवार को बदनाम कर दिया था। वह उनके लिए पहले ही मर चुका था।

मेरठ के बहसूमा क्षेत्र में मासूम से दुष्कर्म का आरोपी 25 हजार के इनामी बदमाश शहजाद उर्फ निक्की की पुलिस मुठभेड़ में मौत हो गई। सोमवार सुबह जब पुलिस उसके परिजनों के पास शव लेने पहुंची, तो उन्होंने स्पष्ट रूप से इनकार कर दिया।
परिजनों ने कहा कि हमें उसकी सूरत तक नहीं देखनी। उसकी वजह से हमें समाज और पुलिस दोनों की बदनामी झेलनी पड़ी। वह तो हमारे लिए पहले ही मर चुका था।
शहजाद के पिता रहीसुद्दीन उर्फ पप्पू मूल रूप से मोहम्मदपुर शकिस्त गांव के निवासी हैं और पिछले 15 वर्षों से बहसूमा में रह रहे हैं। मां नसीमा ने बताया कि बेटे ने 9 साल की उम्र में पहली चोरी की थी। इसके बाद से वह कभी नहीं सुधरा।