शामली। उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार संचालित “ऑपरेशन क्लीन” अभियान के तहत जनपद शामली पुलिस द्वारा मंगलवार को थाना बाबरी प्रांगण में खड़े कुल 7 लावारिश वाहनों की नीलामी की गई।
यह नीलामी
जिलाधिकारी शामली एवं
पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन में गठित समिति की मौजूदगी में संपन्न हुई। समिति में
नायब तहसीलदार सदर गौरव कुमार,
क्षेत्राधिकारी थानाभवन जितेंद्र सिंह,
सम्भागीय परिवहन अधिकारी रोहित कुमार राजपूत,
अभियोजन अधिकारी श्रीचंद, तथा
थानाध्यक्ष बाबरी राहुल सिसौदिया शामिल रहे।
नीलामी प्रक्रिया के दौरान थाना परिसर में कुल 7 वाहन — जिनमें 1 चारपहिया, 1 तीनपहिया एवं 5 दोपहिया वाहन शामिल थे — की बोली लगाई गई।
इन वाहनों का न्यूनतम मूल्य ₹23,500 निर्धारित था, जिसके सापेक्ष अधिकतम बोली ₹41,500 की लगी।
सबसे अधिक बोलीदाता आस मोहम्मद पुत्र नईम, निवासी बनत थाना आदर्श मंडी, जनपद शामली रहे।
इस नीलामी से प्राप्त राशि को राजस्व के रूप में शासन को जमा किया जाएगा।
थाना प्रभारी राहुल सिसौदिया ने बताया कि “ऑपरेशन क्लीन” अभियान के तहत जिले के अन्य थानों में भी लावारिश वाहनों की पहचान एवं निस्तारण की कार्रवाई जारी है।