मेरठ में मॉर्निंग वॉक पर निकले कपड़ा व्यापारी की ओवरब्रिज से गिरकर दर्दनाक मौत, अज्ञात वाहन ने मारी थी टक्कर

मेरठ। मेरठ के रोहटा रोड ओवरब्रिज से मॉर्निंक वॉक पर निकले कपड़ा व्यापारी की गिरकर मौत हो गई है। कपड़ा व्यापारी अजय जैन को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी जिसके बाद वो रोहटा रोड ओवरब्रिज से 20 फीट नीचे गिरे। जहां मौके पर कपड़ा व्यापारी की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज की मदद ले रही है। कपड़ा व्यापारी की मौत से परिजनों का रोते हुए बुरा हाल था।

थाना रेलवे रोड क्षेत्र स्थित जैन नगर निवासी अजय जैन का कपड़ों का कारोबार है। वह हर दिन रेलवे रोड से होकर रोहटा रोड ओवरब्रिज तक टहलने के लिए जाते थे। सुबह करीब 6 बजे वह रोज की तरह मार्निग वॉक पर निकले थे। ओवरब्रिज पर पहुंचे तो पीछे से तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि कपड़ा व्यापारी ओवरब्रिज से नीचे गिर गए।
कपड़ा व्यापारी ने मौके पर दम तोड़ दिया। लोगों ने घटना की जानकारी रेलवे रोड थाना पुलिस को दी। पुलिस ने कपड़ा व्यापारी के मोबाइल से कॉल करके उनकी पहचान करते हुए परिजन को हादसे की जानकारी दी।
सूचना पर परिजन रोते-बिलखते मौके पर पहुंचे। परिजन आनन-फानन अजय जैन को कार से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अजय जैन के परिवार में पत्नी, दो बेटे और एक बेटी है। सीओ कैंट नवीना शुक्ला ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से वाहन की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसका पता लगा लिया जाएगा। परिजनों से तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।