मेरठ डीआईजी कलानिधि नैथानी ने थाना रोहटा का आकस्मिक निरीक्षण कर दिए निर्देश
13.png)
मेरठ। डीआईजी मेरठ कलानिधि नैथानी ने थाना रोहटा का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान डीआईजी ने थाने में आए फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनका प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण के निर्देश दिए हैं। डीआईजी ने आगामी त्यौहारों को लेकर की गयी पैदल गश्त के बारे में जानकारी ली।

थाने के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान उन्होंने पत्रावलियों को चेक किया। उन्होंने निर्देश दिए कि एचएस की चेकिंग निरन्तर की जाए। कंप्यूटर ऑपरेटर कुलदीप कुमार को कार्यो की अच्छी जानकारी एवं चरित्र सत्यापन रजिस्टर शत प्रतिशत अद्यावधिक पाये जाने पर डीआईजी ने उनको पुरस्कृत किया। पुलिस उप महानिरीक्षक मेरठ परिक्षेत्र कलानिधि नैथानी थाना रोहटा के आकस्मिक निरीक्षण पर पहुंचे और उन्होंने वहां पर जनसुनवाई की। डीआईजी ने माल निस्तारण के लिए सम्बंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
कस्बा रोहटा में आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत भ्रमण/ पैदल गश्त भी की। इस दौरान डीआईजी के साथ एसपी देहात अभिजीत कुमार व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।