मेरठ में मोबाइल टावर से चोरी, पुलिस ने आरोपी विकास उर्फ बिरजू को किया गिरफ्तार

मेरठ। थाना हस्तिनापुर पुलिस ने चोरी की घटना का खुलासा करते हुए एक अभियुक्त गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से चोरी का माल बरामद किया है। अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष हस्तिनापुर के नेतृत्व में टीम द्वारा चोरी की घटना का खुलासा किया गया।

वादी विजय कुमार पुत्र राजकुमार निवासी राठौरा कला थाना हस्तिनापुर द्वारा तहरीर दी गई थी कि बी ब्लॉक, कस्बा हस्तिनापुर में लगे मोबाइल टावर से अज्ञात चोरों द्वारा चार बैटरी, एक रैक केबिल व मोड्यूल चोरी कर लिए गए हैं। इस मामले में थाना हस्तिनापुर पर मु0अ0सं0 243/2025 धारा 303(2) बी.एन.एस. पंजीकृत किया गया था।
आज थाना हस्तिनापुर पुलिस टीम ने विकास उर्फ बिरजू निवासी बी ब्लॉक, कस्बा व थाना हस्तिनापुर मेरठ को उसके घर से मय बैटरी रैक सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी से चोरी का सामान बरामद हुआ है।