गाजियाबाद पुलिस मुठभेड़ में दो स्नैचर गिरफ्तार, एक को लगी गोली | मोबाइल-चेन लूट कर बेचते थे दिल्ली में

गाजियाबाद। गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम पुलिस टीम को मिशन शक्ति अभियान के तहत स्नैचिंग और लूट की घटनाओं पर लगाम लगाने के प्रयास में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस मुठभेड़ के दौरान दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें एक बदमाश पुलिस की जवाबी फायरिंग में घायल हो गया।

मोटरसाइकिल सवार दोनों व्यक्ति नहीं रुके और तेजी से यू-टर्न लेकर भागने लगे। पुलिस द्वारा पीछा करने पर घबराहट में उनकी मोटरसाइकिल फिसलकर गिर गई। खुद को घिरा देखकर, दोनों व्यक्तियों ने पुलिस को निशाना बनाकर जान से मारने की नीयत से फायर किया।
पुलिस पार्टी ने आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की, जिससे एक बदमाश अमन उर्फ मोंटी (पुत्र संजय, निवासी राजीव कॉलोनी, गाजीपुर, दिल्ली) के दोनों पैरों में गोली लगी। अमन घायल होकर मौके पर गिर गया, जिसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
वहीं, दूसरे बदमाश ने भागने की कोशिश की, जिसे पुलिस टीम ने आवश्यक बल प्रयोग कर पकड़ लिया।
गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने 01 अवैध तमंचा,01 खोखा कारतूस,01 जिंदा कारतूस,घटना में प्रयुक्त 01 मोटरसाइकिल सामान बरामद किया है।
एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने खुलासा किया कि वे मिलकर गाजियाबाद और दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में राह चलते लोगों से मोबाइल फोन और चेन लूटते थे। वे लूटे गए सामान को दिल्ली में सस्ते दामों में बेचकर उन पैसों को अपने शौक-मौज में खर्च करते थे। उन्होंने विगत दिनों थाना इंदिरापुरम में हुई स्नैचिंग की कई घटनाओं को अंजाम देना भी स्वीकार किया है।