मुजफ्फरनगर में सीएमओ ने किया खतौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण

मुज़फ़्फरनगर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील तेवतिया ने मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, खतौली का औचक निरीक्षण किया। यह निरीक्षण स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता, स्वच्छता व्यवस्था तथा मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही चिकित्सा सुविधाओं की स्थिति का आकलन करने के उद्देश्य से किया गया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अस्पताल परिसर में स्वच्छता, औषधि उपलब्धता, पीने के पानी की व्यवस्था, बिजली तथा शौचालयों की स्थिति की जाँच की। कुछ स्थानों पर उन्होंने तत्काल सुधार के निर्देश दिए।
डॉ. तेवतिया ने विशेष रूप से यह निर्देश दिया कि गर्भवती महिलाओं, नवजात शिशुओं और वृद्धजनों की देखभाल में कोई लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने प्रसूति कक्ष की साफ-सफाई और आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता की भी समीक्षा की तथा प्रभारी चिकित्सक को व्यवस्थाओं को और सुदृढ़ करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान सीएमओ ने अस्पताल रजिस्टर, दवा स्टॉक, टीकाकरण रिकॉर्ड और रेफरल विवरण की भी जाँच की। उन्होंने कर्मचारियों को नियमित उपस्थिति दर्ज करने और समयबद्ध सेवा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि विभाग की प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि हर नागरिक को सुगम, सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा प्राप्त हो। उन्होंने सभी स्वास्थ्यकर्मियों से समर्पण, अनुशासन और जनहित में कार्य करने की अपील की।
निरीक्षण के दौरान प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक सतीश कुमार सहित अन्य संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे।