मुजफ्फरनगर: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पेड़ों की कटाई पर बवाल, डॉक्टर पर लगे गंभीर आरोप

मुजफ्फरनगर । प्रदेश सरकार के पर्यावरण संरक्षण अभियान को सरकारी कर्मचारी ही पलीता लगाने पर तुले हुए हैं।थाना क्षेत्र के गांव सोहजनी तगान स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब ग्रामीणों को जानकारी मिली कि केंद्र परिसर में लगे शीशम के हरे-भरे पेड़ बिना किसी अनुमति के काटे जा रहे हैं।

जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए।उन्होंने देखा कि मजदूर चार पेड़ों की कटाई कर चुके थे।जब ग्रामीणों ने मजदूरों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि पेड़ डॉक्टर के निर्देश पर काटे जा रहे हैं।यह सुनते ही ग्रामीणों ने पेड़ कटाई का कार्य रुकवाकर वहां हंगामा शुरू कर दिया और पूरा मामला सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
ग्रामीणों ने डॉ. राहुल कुमार पर आरोप लगाया कि उन्होंने जानबूझकर सुबह-सवेरे लकड़ी माफियाओं को बुलाकर भारी रकम में पेड़ बेच दिए।सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जानकारी ली।
इसके बाद ग्रामीण राखी पब्लिक स्कूल पुलिस चौकी,सोहजनी पहुंचे और डॉक्टर के खिलाफ तहरीर देकर कड़ी कार्रवाई की मांग की।चौकी प्रभारी अमित चौधरी ने ग्रामीणों को जांच कर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
उधर, इस प्रकरण में डॉ.राहुल कुमार ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि उन्होंने मजदूरों को पेड़ काटने के लिए नहीं,बल्कि पेड़ों की छटाई (प्रूनिंग) के लिए बुलाया था।
घटना के बाद से ही क्षेत्र में इस मामले को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं बनी हुई हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।