मुजफ्फरनगर: रतनपुरी थाने के समीप ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, मदरसे जा रहे युवक की मौत; एक घायल

मुजफ्फरनगर : मुजफ्फरनगर के रतनपुरी थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक युवक फुलत मदरसे में मौलवी का कोर्स कर रहा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फरार ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है।

यह हादसा तब हुआ, जब वे रतनपुरी थाने के ठीक सामने पहुँचे। पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दाऊद और अनस सड़क पर काफी दूर तक घिसटते हुए गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे की सूचना मिलते ही रतनपुरी पुलिस मौके पर पहुँची और दोनों घायलों को बुढ़ाना सीएचसी में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने उपचार के दौरान दाऊद को मृत घोषित कर दिया, जबकि अनस को गंभीर हालत में हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।
मृतक दाऊद के परिजनों को हादसे की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि दाऊद फुलत मदरसे में मौलवी का कोर्स कर रहा था। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने ट्रक चालक के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है। गांव में इस घटना के बाद शोक की लहर है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !