मुजफ्फरनगर के ग्रामीण को ऑनलाइन निवेश का लालच पड़ा भारी, ₹1.16 लाख की ठगी
बार-बार कॉल आने पर जाल में फंसा पीड़ित; पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

मुजफ्फरनगर : ऑनलाइन पूंजी निवेश (Online Investment) के नाम पर धोखाधड़ी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर थाना क्षेत्र में, लालच में फंसे एक ग्रामीण से ठगों ने चरणों में 1 लाख 16 हजार रुपये ऐंठ लिए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

इसी लालच में आकर, उन्होंने पहले 58 हजार रुपये और फिर नए ऑफर के तहत 59 हजार रुपये, कुल मिलाकर 1 लाख 16 हजार रुपये और निवेश कर दिए। जब उन्हें यह निवेश की गई राशि वापस नहीं मिली और संपर्क टूट गया, तो उन्होंने अपने बेटे को पूरी बात बताई। बेटे द्वारा जांच-पड़ताल करने पर पता चला कि उनके साथ ऑनलाइन ठगी की गई है।
मंसूरपुर पुलिस ने पीड़ित विनोद कुमार गुप्ता की तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे अज्ञात व्यक्तियों द्वारा दिए जाने वाले ऑनलाइन निवेश के लुभावने ऑफर्स से बचें।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !