भाजपा मंडल अध्यक्ष के घर अवैध पटाखों की सूचना पर पुलिस का छापा, 15 मिनट घर खंगाला, भाजपाईयो ने मचाया हंगामा

मेरठ- मेरठ में अवैध पटाखों के विरुद्ध चल रहे अभियान के बीच, सोमवार को ब्रह्मपुरी पुलिस की एक कार्रवाई ने विवाद खड़ा कर दिया। अवैध पटाखों की सूचना पर पुलिस ने एक भाजपा नेता के घर पर दबिश दे दी, लेकिन कुछ भी बरामद नहीं हुआ। वहीं, भाजपा नेता ने पुलिस पर उत्पीड़न और शिकायत करने पर धमकी परिणाम की देने का गंभीर आरोप लगाया है।

बिना वारंट घर में घुसे, अपराधी की तरह की तलाशी
सोमवार दोपहर करीब सवा बजे, चौकी इंचार्ज हरिओम गौतम के नेतृत्व में 10-12 पुलिसकर्मी मोबाइल से वीडियो बनाते हुए अचानक सुमित बंसल के घर में घुस गए। सुमित बंसल के आपत्ति जताने के बावजूद, पुलिसकर्मी अंदर तक घुसते चले गए।
सुमित बंसल ने आरोप लगाया कि पुलिस ने अपराधी की तरह घर की एक-एक अलमारी और ट्रंक को खंगाला। चौकी इंचार्ज ने उनसे कहा कि "रात तुम्हारे घर पर पटाखे की गाड़ी उतरी है।" करीब पंद्रह मिनट की सघन तलाशी के बाद, पुलिसकर्मी खाली हाथ बाहर निकल आए।
शिकायत की बात पर चौकी इंचार्ज पर धमकी का आरोप
पुलिस के खाली हाथ लौटने पर, सुमित बंसल ने अपने चाचा और अन्य भाजपा नेता कमलदत्त शर्मा को मौके पर बुला लिया और राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर से शिकायत करने की बात कही।
सुमित बंसल का आरोप है कि इस पर चौकी इंचार्ज हरिओम गौतम भड़क गए और धमकी दी कि "अगर किसी से शिकायत की तो घर से पटाखे बरामद भी हो सकते हैं।" कुछ नोकझोंक के बाद पुलिस टीम वहां से चली गई।
भाजपा नेताओं ने घेरा एसएचओ को
करीब दो घंटे बाद भाजपा नेता कमलदत्त शर्मा, सुमित बंसल के घर पहुंचे और एसएचओ को फोन कर मौके पर बुलाया। कमलदत्त शर्मा ने पुलिस के इस व्यवहार पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की और इसे पार्टी कार्यकर्ता का अपमान बताया। उन्होंने एसएचओ से उस व्यक्ति का नाम उजागर करने की मांग की, जिसने झूठी सूचना दी थी, और फिर मुखबिर व चौकी इंचार्ज हरिओम गौतम के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
एसएचओ खेद व्यक्त करते रहे, लेकिन भाजपा नेता कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। काफी देर तक गहमागहमी का माहौल बना रहा।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !