मुजफ्फरनगर के एसएसपी संजय कुमार वर्मा ‘ऑनर ऑफ अशोक अवार्ड’ से सम्मानित, उत्कृष्ट नेतृत्व को मिला सम्मान

मुजफ्फरनगर/नई दिल्ली- मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) संजय कुमार वर्मा को उनके उत्कृष्ट प्रशासनिक कार्यों और पुलिस सेवा में अनुकरणीय समर्पण के लिए प्रतिष्ठित ‘ऑनर ऑफ अशोक अवार्ड’ से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान चार्ल्स वाल्टर्स काउंसिल फॉर इनोवेशन एंड रिसर्च की ओर से प्रदान किया जाता है।

उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मान
‘ऑनर ऑफ अशोक अवार्ड’ उन लोक सेवकों को दिया जाता है जिन्होंने लोक प्रशासन, शासन व्यवस्था को सुदृढ़ करने, कानून-व्यवस्था बनाए रखने और नीति निर्माण में असाधारण योगदान दिया हो।
एसएसपी वर्मा को यह सम्मान उनकी वर्षों की निष्ठा, अनुशासन, असाधारण नेतृत्व क्षमता और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के निरंतर प्रयासों के लिए दिया गया है। मुजफ्फरनगर में अपने कार्यकाल के दौरान, उन्होंने अवैध गतिविधियों पर कड़ा नियंत्रण रखने और पुलिस-प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने में उल्लेखनीय कार्य किया है, जिसकी झलक हाल ही में अवैध पटाखों के विरुद्ध हुई व्यापक कार्रवाई में भी दिखी है। इस सम्मान का उद्देश्य सिविल सेवा की तैयारी कर रहे देश के युवाओं को प्रेरित करना भी है, ताकि वे राष्ट्र सेवा में समर्पण और नेतृत्व का आदर्श स्थापित कर सकें।
एसएसपी संजय कुमार वर्मा की इस उपलब्धि पर मुजफ्फरनगर पुलिस परिवार ने उन्हें हार्दिक बधाई दी है और इसे पूरे जिले के लिए गर्व का क्षण बताया है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !