आगरा में जूता काराेबारी व्यापारी को इनकम टैक्स का डर दिखाकर 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी

जूता काराेबारी व्यापारी को इनकम टैक्स का डर दिखाकर 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी
आगरा। उत्तर प्रदेश के जनपद आगरा में एक जूता काराेबारी को इनकम टैक्स का डर दिखाकर पांच करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई। सिकंदरा थाना पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिफ्तार कर लिया है।
सिकंदरा थाना प्रभारी प्रदीप त्रिपाठी ने साेमवार काे बताया कि जूता काराेबारी पूरन डाबर ने बीते दिनों तहरीर दी थी। उन्होंने बताया कि उनको एक चिट्ठी मिली जिसमें उनके जूता एवं चमड़ा व्यवसाय से जुड़े सभी दस्तावेज और टर्नओवर की सभी गोपनीय जानकारियां रखने और इनकम टैक्स विभाग की रेड डालवाने का डर दिखाकर उनसे पांच करोड़ रुपये की रकम मांगी गई। भेजने वाले ने यह भी बताया कि इन रुपयों कों चिठ्ठी में लिखे एक नियत स्थान पर कार्टून में रखकर छोड़े दे।
काराेबारी डावर की शिकायत पर थाना सिकंदरा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने सोमवार को पूरन डाबर शू एक्सपोर्ट कंपनी के दो कर्मचारी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !