एडीओ पंचायत पर प्रधानों ने लगाया उत्पीड़न और धन उगाही का आरोप; अधिकारी बोले- 'धांधली छिपाने का प्रयास'

मुजफ्फरनगर : मुजफ्फरनगर के पुरकाजी विकासखंड में सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) सोमदत्त और ग्राम प्रधानों के बीच टकराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। सोमवार को प्रधान संगठन ने ब्लॉक सभागार में बैठक आयोजित कर एडीओ पंचायत पर गंभीर उत्पीड़न, शोषण और दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है।

एडीओ पंचायत का खंडन: 'निरीक्षण से बचने की कोशिश'
वहीं, एडीओ पंचायत सोमदत्त ने प्रधानों के सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि यह विरोध अनावश्यक है और जानबूझकर कराया जा रहा है।
एडीओ पंचायत ने स्पष्ट किया कि शासन के आदेश पर सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) को प्रत्येक माह सात ग्राम पंचायतों का निरीक्षण करना अनिवार्य होता है। उन्होंने आरोप लगाया कि खंड विकास कार्यालय पर प्रधानों द्वारा शासन के कार्य (निरीक्षण) को प्राथमिकता नहीं दी गई। सोमदत्त ने कहा कि इस विरोध से स्पष्ट होता है कि ग्राम पंचायतों में धांधली का कार्य हो रहा है, जिससे बचने और उसका निरीक्षण न कराने के उद्देश्य से ही यह विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !