विश्व पैरा एथलेटिक्स की पदक विजेता प्रीति पाल को डीएम ने किया सम्मानित, बताया युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत

मुजफ्फरनगर -मुजफ्फरनगर की बेटी और पैरा ओलंपिक एथलीट प्रीति पाल ने विश्व पटल पर देश का नाम रोशन किया है, जिसके लिए सोमवार को उन्हें जिलाधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा सम्मानित किया गया। प्रीति पाल ने हाल ही में संपन्न हुई पैरा एथलेटिक्स चौंपियनशिप 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए दो महत्वपूर्ण पदक जीते हैं।

दोहरी सफलता से लौटीं प्रीति
प्रीति पाल ने पैरा एथलेटिक्स चौंपियनशिप 2025 में 100 मीटर दौड़ में रजत पदक और 200 मीटर दौड़ में कांस्य पदक जीतकर जिले और प्रदेश को गर्व का अवसर दिया है। यह सफलता उनके दृढ़ निश्चय और अथक परिश्रम का परिणाम है।
डीएम उमेश मिश्रा ने प्रीति की सफलता को जिले के अन्य युवाओं के लिए एक बड़ा प्रेरणा स्रोत बताया। उन्होंने कहा कि प्रीति ने यह साबित किया है कि दृढ़ निश्चय और कड़ी मेहनत से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है, चाहे रास्ते में कितनी भी चुनौतियां हों। उन्होंने प्रीति के उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर प्रीति पाल के पिता अनिल कुमार, उनके चाचा और भाई विवेक कुमार भी मौजूद रहे। अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर हर्षप्रीत सहरावत ने भी कार्यक्रम में उपस्थित होकर प्रीति का उत्साहवर्धन किया।
जिला खेल कार्यालय की ओर से उप क्रीड़ा अधिकारी भूपेंद्र सिंह यादव, अंशकालिक प्रशिक्षक एवं समस्त स्टाफ ने भी प्रीति को उनकी ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दीं।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !