हमीरपुर। जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहाँ एक कुत्ते को लेकर दो लोगों के बीच जबरदस्त विवाद हो गया। दोनों ही दावेदार उस कुत्ते को अपना बताते हुए सीधे थाने पहुँच गए।
दिलचस्प बात यह रही कि दोनों दावेदारों ने कुत्ते को अलग-अलग नाम से पुकारा—एक उसे ‘टॉमी’ कहकर बुला रहा था तो दूसरा ‘शेरा’। सबसे चौंकाने वाली बात यह थी कि कुत्ता दोनों के बुलाने पर ही दौड़कर चला गया, जिससे थाने के सिपाही और अधिकारी भी गहरी उलझन में पड़ गए।
स्थिति को संभालने के लिए पुलिस ने ग्राम प्रधान को मौके पर बुलाया। इसके साथ ही, पुलिस ने दोनों पक्षों से कुत्ते की पहचान से जुड़े दस्तावेज या प्रमाण पत्र लाने को कहा है।
थाना प्रभारी का कहना है कि जब तक किसी के पास ठोस सबूत नहीं होता, तब तक कुत्ता थाने की देखरेख में रहेगा।
पुलिस के लिए यह मामला एक अनोखी चुनौती बन गया है। पूरा गाँव इस अजीबोगरीब विवाद की चर्चा में जुटा है, और लोग सोशल मीडिया पर भी इस मामले को लेकर दिलचस्प प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।