मुजफ्फरनगर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अपराध गोष्ठी में कानून-व्यवस्था और महिला सुरक्षा पर दिए सख्त निर्देश

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने मंगलवार, 14 अक्टूबर 2025 को पुलिस लाइन के सभागार कक्ष में जनपद के पुलिस अधिकारियों के साथ अपराध गोष्ठी का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने अपराध नियंत्रण, कानून-व्यवस्था को मजबूत करने, महिला सुरक्षा और शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल, पुलिस अधीक्षक अपराध इंदु सिद्धार्थ, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ के. मिश्रा, सभी क्षेत्राधिकारी, प्रभारी निरीक्षक एलआईयू, एसओजी प्रभारी और जनपद के सभी थाना व शाखा प्रभारी मौजूद रहे।

महिला सुरक्षा और स्वावलंबन के लिए चलाए जा रहे मिशन शक्ति 5.0 अभियान पर विशेष जोर देते हुए, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने एंटी रोमियो स्क्वॉड, महिला आरक्षियों और अन्य पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए कि वे अपनी बीट में ग्राम प्रधानों के सहयोग से स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थानों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करें। इन कार्यक्रमों में महिलाओं और बालिकाओं को वूमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108 और थानों के सीयूजी नंबरों की जानकारी दी जाए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने थानों पर आने वाले आगंतुकों, फरियादियों और जनप्रतिनिधियों के साथ शालीन और विनम्र व्यवहार करने, स्वच्छ वातावरण, बैठने की व्यवस्था, शुद्ध पेयजल और शौचालय जैसी सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि आम लोग बिना डर के अपनी शिकायतें दर्ज करा सकें। उन्होंने शिकायतों का त्वरित और निष्पक्ष निस्तारण करने पर बल दिया। साथ ही, डायल-112 के तहत जनपद में संचालित पीआरवी वाहनों की पेट्रोलिंग व्यवस्था को और मजबूत करने, यातायात व्यवस्था को सुचारु करने और थानों पर लंबित विवेचनाओं, विशेषकर एससी-एसटी एक्ट, महिला संबंधी अपराध और पॉक्सो एक्ट से जुड़े मामलों को शीघ्र निपटाने के लिए कार्ययोजना बनाने के आदेश दिए। वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी और महिला अपराधों में दोषियों को कड़ी सजा दिलाने के लिए प्रभावी पैरवी करने पर भी जोर दिया गया।
अवैध शराब, जुआ, सट्टा और मादक पदार्थों की बिक्री जैसे संगठित अपराधों पर पूरी तरह रोक लगाने के लिए थाना प्रभारियों को अभियान चलाकर अपराधियों को चिह्नित करने और उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि भ्रष्टाचार को किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
आगामी त्योहारों को देखते हुए बाजारों, भीड़भाड़ और संवेदनशील स्थानों पर नियमित गश्त बढ़ाने, मिशन शक्ति और एंटी रोमियो स्क्वॉड को और प्रभावी करने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा, लंबित विवेचनाओं का निस्तारण, लंबित माल की बरामदगी, हिस्ट्रीशीटरों और शराब-गौतस्करों का सत्यापन, और ऑपरेशन सवेरा जैसे विशेष अभियानों पर गंभीरता से काम करने को कहा गया।
गोष्ठी के अंत में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी खतौली दिनेशचंद को उनके अतुलनीय साहस और वीरता के लिए पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदत्त प्रशंसा पत्र प्रदान किया। उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को भविष्य में भी पूरी लगन, निष्ठा और कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया।
क्षेत्रवासियों ने इस गोष्ठी को कानून-व्यवस्था और जनसुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया। यह आयोजन पुलिस की कार्यप्रणाली को और पारदर्शी, जवाबदेह और जन-उन्मुख बनाने की दिशा में एक सकारात्मक प्रयास है।