मुजफ्फरनगर: कचहरी परिसर में दहेज विवाद को लेकर युवती के परिवार पर हमला, मारपीट का वीडियो वायरल

मुजफ्फरनगर। थाना सिविल लाइन क्षेत्र के कचहरी परिसर में बुधवार को दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जानकारी के अनुसार, लड़के पक्ष के दर्जनों लोगों ने युवती के परिजनों पर हमला कर दिया।

मामले की पीड़िता नीलोफर सिद्दीकी ने बताया कि उसकी शादी चार साल पहले मेरठ के इंचोली गांव में अफजल से हुई थी। युवती ने आरोप लगाया कि पति और ससुराल वाले दहेज के लिए लगातार उसे प्रताड़ित कर रहे हैं। इस मामले में न्यायालय में मुकदमा चल रहा है और बुधवार को इस मामले का फैसला होना था।
नीलोफर ने बताया कि कचहरी में जब वे परिवार के साथ मामले के निपटारे के लिए आए थे, तभी लड़के पक्ष के लोग पहले से ही तैयार होकर आए और उन पर हमला बोल दिया। इस दौरान दोनों पक्षों में हिंसक झड़प हुई, जिसमें युवती के परिवार के चार लोग घायल हो गए, जबकि लड़के पक्ष के भी कुछ लोग घायल हुए हैं।
पीड़िता ने पुलिस से ससुराल पक्ष के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि मारपीट के दौरान उनके कपड़े भी फटे और उन्हें कई जगह चोटें आई हैं।
सीओ सिटी सिद्धार्थ के मिश्रा ने बताया कि कचहरी परिसर में झगड़े की सूचना मिलने पर थाना सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची और घायल दोनों पक्षों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। उन्होंने कहा कि शादी से जुड़ा विवाद है और मामले की जांच कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस इस घटना का वीडियो भी देख रही है और मामले का पूरी गंभीरता से संज्ञान लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है।