आईपीएस वाई. पूरन कुमार के घर पहुंचे राहुल गांधी, दी श्रद्धांजलि; केंद्र और हरियाणा सरकार से की एक्शन लेने की मांग

चंडीगढ़। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मंगलवार को चंडीगढ़ स्थित आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन कुमार के निवास पर पहुंचकर उनके परिवार से मुलाकात की। राहुल गांधी ने दिवंगत आईपीएस अधिकारी को श्रद्धांजलि अर्पित की और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी।

शोक संतप्त परिवार से मुलाकात
राहुल गांधी का आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन कुमार के आवास पर पहुंचना राजनीतिक हलकों में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। उन्होंने दिवंगत अधिकारी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने पूरन कुमार के परिवार के सदस्यों से लंबी बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनीं।
कांग्रेस सांसद ने परिवार को आश्वासन दिया कि दुःख की इस घड़ी में पूरी पार्टी उनके साथ खड़ी है और उन्हें हर संभव मदद मुहैया कराई जाएगी।
केंद्र और हरियाणा सरकार से की एक्शन लेने की मांग
परिवार से मिलने के बाद, राहुल गांधी ने मीडिया से बातचीत करते हुए आईपीएस अधिकारी की मौत से जुड़े मामलों पर गंभीर चिंता व्यक्त की। उन्होंने मांग की कि मामले की पूरी गंभीरता से जांच की जाए और केंद्र सरकार तथा हरियाणा सरकार को इस विषय पर तुरंत एक्शन लेना चाहिए।
हालांकि, खबर में यह स्पष्ट नहीं है कि 'एक्शन' किस विशिष्ट मामले या जांच के संबंध में मांगा गया है, लेकिन उनके इस कदम ने राजनीतिक गलियारों में इस मुद्दे को गरमा दिया है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !