मुजफ्फरनगर: पुरकाजी में पुलिस मुठभेड़, 12 सितंबर की गौकशी में वांछित शातिर हिस्ट्रीशीटर गौकश गिरफ्तार
.jpg)
मुजफ्फरनगर। जिले के पुरकाजी थाना क्षेत्र में सोमवार, 13 अक्टूबर 2025 को पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में 12 सितंबर को हुई गौकशी की घटना में वांछित एक शातिर अपराधी घायल हो गया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसका दूसरा साथी अंधेरे और खड़ी फसल का फायदा उठाकर मौके से भागने में सफल रहा, जिसकी तलाश में कॉम्बिंग जारी है।

मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई
यह कार्यवाही अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन तथा पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र के निर्देशन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण में की गई।
थाना पुरकाजी पुलिस खाई खेड़ी मिल के पास संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि 12 सितंबर 2025 को गौकशी की घटना को अंजाम देने वाले दो अभियुक्त मोटरसाइकिल से आ रहे हैं और आज फिर कोई घटना करने की फिराक में हैं।
चेकिंग के दौरान भागने पर हुई मुठभेड़
सूचना पर पुलिस ने वाहनों की सघन चेकिंग शुरू कर दी। कुछ देर बाद एक मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति आते दिखे, जिन्हें पुलिस ने रुकने का इशारा किया। लेकिन वे नहीं रुके और मोटरसाइकिल को ग्राम मंडाला की तरफ मोड़कर तेजी से भागने लगे।
पुलिस टीम द्वारा पीछा किए जाने पर कुछ दूरी पर जाकर उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर फिसल कर गिर गयी। इसके बाद दोनों व्यक्तियों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर करते हुए जंगल की तरफ भागने का प्रयास किया।
हिस्ट्रीशीटर के पैर में लगी गोली
जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली एक बदमाश के बाएं पैर में घुटने के नीचे लगी, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा। जबकि उसका दूसरा साथी अंधेरे और घनी फसल का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहा। घायल बदमाश को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गिरफ्तार/घायल अभियुक्त की पहचान जावेद पुत्र शराफत निवासी ग्राम हरी नगर थाना पुरकाजी, मुजफ्फरनगर के रूप में हुई है।
आपराधिक रिकॉर्ड
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त जावेद एक शातिर गौकश है और थाना पुरकाजी का हिस्ट्रीशीटर (एचएस नंबर 23 ए) अपराधी है। उस पर पशु क्रूरता अधिनियम, गौकशी, आम्र्स एक्ट और गैंगस्टर एक्ट सहित कई संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। वह थाना पुरकाजी में पंजीकृत गौवध अधिनियम के एक मामले में वांछित चल रहा था।
पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक बिना नम्बर प्लेट की स्पलेण्डर मोटरसाइकिल और 01 तमंचा मय 02 जिंदा व 01 खोखा कारतूस (315 बोर) बरामद किए हैं। फरार साथी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम जंगल में कॉम्बिंग कर रही है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !