मुजफ्फरनगर 'डेथ पॉइंट': बिलासपुर कट पर ट्रक ने बाइक सवार मजदूर को कुचला, हुई दर्दनाक मौत; राहगीर के वीडियो से पकड़ा गया आरोपी चालक
मुजफ्फरनगर। दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-58) पर स्थित बिलासपुर कट एक बार फिर लहूलुहान हो गया। मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार 35 वर्षीय मजदूर इरशाद पुत्र निशाद की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि युवक के शरीर के चीथड़े सड़क पर बिखर गए, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।
हादसे के बाद फरार हुआ था चालक
यह घटना मंगलवार सुबह करीब 10:15 बजे की है। ग्राम शेरनगर (मुस्सा) निवासी इरशाद अपनी बाइक पर सवार होकर जौली रोड की एक फैक्ट्री में काम के सिलसिले में कूकड़ा जा रहा था। जैसे ही वह बिलासपुर कट पर पहुंचा, पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही इरशाद सड़क पर गिर गया और ट्रक उसे कुचलता हुआ निकल गया।
हादसे को अंजाम देकर आरोपी चालक ट्रक समेत मौके से फरार हो गया। इस बीच, वहां से गुजर रहे एक स्कूटी सवार राहगीर ने हिम्मत दिखाते हुए ट्रक का पीछा किया। हालांकि वह चालक को पकड़ नहीं पाया, लेकिन उसने अपने मोबाइल से ट्रक का वीडियो बना लिया, जिसमें उसका नंबर साफ दिखाई दे रहा था।
राहगीर के वीडियो से मिली सफलता
सूचना पर नई मंडी कोतवाली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव के टुकड़ों को इकट्ठा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने राहगीर द्वारा बनाए गए वीडियो को अहम सबूत के तौर पर इस्तेमाल किया और देर शाम जानकारी दी कि आरोपी ट्रक चालक को ट्रक सहित गिरफ्तार कर लिया गया है।
मृतक की शिनाख्त में पुलिस को करीब डेढ़ घंटे का समय लगा। इरशाद शादीशुदा था और तीन बच्चों का पिता था। परिजनों ने बताया कि वह परिवार का इकलौता कमाने वाला था। उनके विलाप से मौके पर माहौल गमगीन हो गया।
बिलासपुर कट बना 'डेथ पॉइंट', पुलिस करेगी निरीक्षण
हादसे के कारण NH-58 पर भारी जाम लग गया था, जिसे पुलिस ने खुलवाया। स्थानीय लोगों के अनुसार, खराब साइनेज और कमजोर यातायात व्यवस्था के कारण बिलासपुर कट अब 'डेथ पॉइंट' कहा जाने लगा है, जहां आए दिन हादसे होते हैं। पिछले साल भी यहां दो युवकों की इसी तरह मौत हुई थी।
सीओ नई मंडी राजू कुमार साव ने इस गंभीर स्थिति पर संज्ञान लिया है। उन्होंने बताया कि घटना को देखते हुए सिटी मजिस्ट्रेट को साथ लेकर मौके का मुआयना किया जाएगा और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जल्द ही स्थायी समाधान निकालने का प्रयास किया जाएगा। परिजन आरोपी पर सख्त कार्रवाई और मुआवजे की मांग कर रहे हैं।
