मुजफ्फरनगर में मासूम से छेड़छाड़: भीड़ के हत्थे चढ़ा आरोपी, 'मुझे मार दो' कहकर लगाई जान की गुहार,पुलिस ने किया गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में 11 वर्षीय बच्ची से छेड़छाड़ और जबरदस्ती करने की कोशिश के आरोपी को भीड़ ने रंगे हाथों पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी। भीड़ की पिटाई से बचने के लिए आरोपी जान से मारने की गुहार लगाने लगा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मामला नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के सुभाष नगर मोहल्ले का है, जहां सोमवार शाम को यह सनसनीखेज घटना हुई। बताया जा रहा है कि 45 वर्षीय आरोपी रितेश उर्फ अब्दुल्ला ने मोहल्ले की 11 वर्षीय बच्ची को लालच देकर अपने घर बुलाया। आरोपी ने वहां बच्ची के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की।
बच्ची के जोर से चिल्लाने की आवाज सुनकर घर के बाहर भीड़ जमा हो गई। भीड़ ने आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान किसी व्यक्ति ने पिटाई का पूरा वाकया अपने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
जानकारी के अनुसार, आरोपी व्यक्ति रितेश उर्फ अब्दुल्ला ने करीब 10 साल पहले अपना हिंदू धर्म बदलकर मुस्लिम धर्म अपना लिया था और तभी से वह सुभाष नगर में रह रहा था।
सूचना मिलते ही नई मंडी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को भीड़ से छुड़ाकर हिरासत में लिया।
इस संबंध में सीओ नई मंडी राजू कुमार साव ने बताया कि बीते रात्रि सुभाष नगर मोहल्ले के एक व्यक्ति द्वारा सूचना दी गई थी कि मोहल्ले के एक व्यक्ति ने उनकी नाबालिग लड़की को घर बुलाकर उसके साथ छेड़छाड़ की घटना कारित की है। सूचना पर पुलिस ने तत्काल मौके पर जाकर आरोपी को हिरासत में ले लिया।
सीओ ने बताया कि पीड़ित पक्ष से तहरीर प्राप्त करने के बाद आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई सुनिश्चित की है और आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।