मथुरा राधाकुण्ड में अफरा तफरी! अहोई अष्टमी स्नान में घुसा सांड, बड़ा हादसा टला


मथुरा। गोवर्धन स्थित पवित्र राधाकुण्ड में अहोई अष्टमी के पावन अवसर पर स्नान के दौरान उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच अचानक एक सांड घुस गया। सांड को देखकर गोपाल घाट पर स्नान कर रहे हजारों श्रद्धालुओं में भगदड़ जैसे हालात बन गए।
गोवर्धन थाना क्षेत्र के गोपाल घाट पर हुई इस घटना के दौरान मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने त्वरित कार्रवाई की। पुलिस ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत सांड को भीड़ से बाहर निकाला, जिससे कोई बड़ा हादसा होने से टल गया।
इस दौरान मची अफरा-तफरी के कारण कुछ श्रद्धालुओं को हल्की चोटें आई हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया। प्रशासन की तत्परता और पुलिस के कुशल प्रबंधन से स्थिति जल्द ही सामान्य हो गई।
प्रशासन ने राधाकुण्ड पर स्नान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी है। पुलिस लगातार श्रद्धालुओं से अपील कर रही है कि वे संयम बनाए रखें और भीड़ में धक्का-मुक्की न करें। अहोई अष्टमी पर यहाँ संतान की कामना के लिए मध्यरात्रि में स्नान का विशेष महत्व है।