मुरादाबाद में महिलाओं का खुशी का पर्व: करवा चौथ और दिवाली पर ढोल-नृत्य, प्रतियोगिताओं में मचा धमाल

Moradabad Karwa Chauth: मुरादाबाद में यप स्टार टैलेंटेड परिवार महिला संस्था ने करवा चौथ और दिवाली का उत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया। कार्यक्रम में दोस्तों और सदस्यों ने ढोल की थाप पर जमकर नृत्य किया और खुशी के रंगों में सराबोर होकर एक-दूसरे को गले लगाकर शुभकामनाएं दीं।

प्रतियोगिताओं में दिखा उमंग और प्रतिभा का संगम
विभिन्न प्रतियोगिताओं में युवा महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। सौंदर्य प्रतियोगिता और गायन प्रतियोगिता का भव्य आयोजन हुआ, जिसने उपस्थित सभी का मन मोह लिया। करवा चौथ क्वीन और सर्वश्रेष्ठ स्वर कोकिला का चयन ज्यूरी पैनल की सदस्य नीति सरीन और वीनू आहूजा ने किया। कार्यक्रम में रैंप वॉक, सर्वश्रेष्ठ परिधान प्रतियोगिता और प्रश्नोत्तरी राउंड के बाद विजेताओं का फैसला किया गया।
गेम्स और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बढ़ाई रौनक
म्यूजिकल चेयर, अंताक्षरी और सरप्राइज़ गेम्स में महिलाओं ने अपनी किस्मत और प्रतिभा दोनों का प्रदर्शन किया। इन खेलों में उत्साह का माहौल इतना ज्यादा था कि सभी प्रतिभागियों का जोश देखने लायक था।
प्रदूषण मुक्त दिवाली का संकल्प
अध्यक्ष नेहा मेहरोत्रा ने सभी से अनुरोध किया कि इस दिवाली को प्रदूषण मुक्त रूप से मनाया जाए और बदलते मौसम में बच्चों की स्वास्थ्य सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए।
उत्सव में जुटी हस्तियां और सदस्य
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अपूर्वा, रूपम, प्रीति, प्रियंका, दीप्ति, पूजा गोयल, अंचल, मोनिका, सपना, रूपाली, अनु, साक्षी आदि मौजूद रहे, जिन्होंने अपने उत्साह और उपस्थिति से आयोजन को सफल बनाया।