शामली। शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खेड़ीकरमू में पैसे के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में एक युवक के साथ मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
क्षेत्र के ग्राम खेड़ीकरमू निवासी आफताब पुत्र मुर्सलीन ने दी तहरीर में बताया कि वह 12 अक्टूबर की शाम करीब छह बजे घर के बाहर खड़ा था। इसी दौरान मोहल्ले के सामुन पुत्र उमरदीन, समीर पुत्र इरफान और बादल पुत्र सलीम वहां आ गए और अपने पैसे मांगने लगे। आफताब ने कुछ दिनों में भुगतान करने की बात कही तो तीनों गाली-गलौज करने लगे।
विरोध करने पर आरोपियों ने लाठी-डंडों से उसके और परिवारजनों के साथ मारपीट की। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए, जिन्हें देखकर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़ित ने आशंका जताई है कि आरोपी दोबारा किसी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते हैं। पुलिस ने मामले की तहरीर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।