शामली। दिनांक 14 अक्टूबर 2025 को विकास भवन के सभागार में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सत्येन्द्र सिंह की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर आधारित राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में अपर जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों के राजस्व कार्यों की प्रगति का विस्तार से आकलन किया। उन्होंने सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित डाटा के अनुसार लक्ष्य के सापेक्ष विभागों की प्रगति का जायजा लिया। जिन विभागों की प्रगति कमजोर पाई गई, उन्हें सुधार के निर्देश भी दिए गए।
समीक्षा के दौरान अपर जिलाधिकारी ने आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पर विशेष बल दिया तथा किसी भी लापरवाही से बचने की सख्त हिदायत दी। इसके साथ ही आबकारी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, खनन विभाग समेत अन्य विभागों को भी प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए गए।
राजस्व विभाग की इस बैठक में सभी एसडीएम, तहसीलदार और संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक का उद्देश्य राजस्व विभाग की कार्यकुशलता बढ़ाना एवं नागरिकों को बेहतर सेवा प्रदान करना था।