शामली। शहर कोतवाली क्षेत्र के बड़ी माता मंदिर चौकी क्षेत्र में स्थित धागा फैक्ट्री के मालिक से एक वर्कर द्वारा लाखों रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने चौकी पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रामशाला निवासी बालेश कुमार पुत्र पाल सिंह ने दी तहरीर में बताया कि उनकी दो धागा फैक्ट्रियां है।एक रामशाला मोहल्ले में और दूसरी इंडस्ट्रियल एरिया कंडेला में। दिसंबर 2024 में उनकी फैक्ट्री में इदरीश पुत्र मोहम्मद रशीद निवासी बास्टा, चांदपुर जिला बिजनौर काम करने आया था। कुछ ही दिनों में उसने मालिक का विश्वास जीत लिया और अपने भाई इलियास को भी फैक्ट्री में बुला लिया।
दोनों भाइयों ने मिलकर फरवरी 2025 में मालिक के विश्वास का दुरुपयोग करते हुए करीब दो लाख रुपये मूल्य का माल 3-4 जगहों पर भिजवा दिया। पीड़ित ने बताया कि भुगतान एक माह में आने का वादा किया गया था, लेकिन अप्रैल तक पैसे नहीं मिले। जब भुगतान मांगा गया तो इदरीश ने टालमटोल की। इस बीच जुलाई में पीड़ित को हार्ट अटैक आ गया और वह कुछ दिन दिल्ली के अस्पताल में भर्ती रहा। लौटने पर फैक्ट्री से वर्कर गायब मिले। फोन करने पर उनका मोबाइल स्विच ऑफ मिला। पुलिस ने तहरीर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।