शामली में रोजगार मेले में 47 अभ्यर्थी हुए चयनित, बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

शामली। जिला सेवायोजन कार्यालय शामली और कर्मभूमि कॉलेज, बामनौली (ऊँचा गाँव) के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार, 14 अक्टूबर 2025 को एक विशाल रोजगार मेला आयोजित किया गया। यह मेला कर्मभूमि कॉलेज बामनौली के प्रांगण में रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लगाया गया था, जिसमें बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने भाग लिया।

कर्मभूमि कॉलेज के चेयरमैन राजबीर सिंह ने महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं आईटीआई व विभिन्न कॉलेजों से आए अभ्यर्थियों को संबोधित किया। उन्होंने अधिक से अधिक प्रतिभाग करने पर हर्ष व्यक्त किया और सभी को शुभकामनाएं दीं। मेले में आरएसवी ज्वाइन इंडिया प्रा. लि. के प्रतिनिधि राज वर्मा और पेटीएम की प्रतिनिधि गीता ने अपनी टीम के साथ कंपनी का संक्षिप्त परिचय प्रस्तुत किया।
जिला सेवायोजन अधिकारी अजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि रोजगार मेले में देश और प्रदेश की कई कंपनियों ने प्रतिभाग कर अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया। इस रोजगार मेले में कुल 47 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया।
चेयरमैन राजबीर सिंह और जिला सेवायोजन अधिकारी अजय कुमार ने कर्मभूमि स्टाफ के साथ मिलकर रोजगार मेले में चयनित हुए सभी अभ्यर्थियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।