"अंतरजातीय विवाह आवेदन की जांच!" "शामली-मुजफ्फरनगर अधिकारी कर रहे सत्यापन" "नोटिस जारी

शामली। विशेष विवाह अधिनियम के तहत अन्तरजातीय विवाह के एक आवेदन पर, उप जिलाधिकारी-सदर/विशेष विवाह अधिकारी, तहसील शामली ने आवश्यक सत्यापन और रिपोर्ट माँगी है।

इस संबंध में अर्चना शर्मा, उप जिलाधिकारी-सदर/विशेष विवाह अधिकारी, तहसील शामली ने आवेदन पत्र की प्रतिलिपि आवश्यक कार्यवाही हेतु निम्नलिखित अधिकारियों को तहसीलदार शामली,तहसीलदार बुढाना, जनपद मुजफ्फरनगर,प्रभारी निरीक्षक थाना बुढाना, जनपद मुजफ्फरनगर प्रेषित की है।
उप जिलाधिकारी ने इन अधिकारियों से अनुरोध किया है कि प्रकरण के संबंध में दिनांक 15-10-2025 से पूर्व निम्नलिखित बिंदुओं पर अपनी बिन्दुवार आख्या (तामीली रिपोर्ट सहित) उपलब्ध कराने का कष्ट करें आवेदनकर्ताओं के पतों का सत्यापन कर स्पष्ट टिप्पणी। आवेदनकर्ताओं की वैवाहिक स्थिति की जाँच कर टिप्पणी। आवेदनकर्ताओं के अभिभावकों को सूचित करा दें कि यदि उनकी इस विवाह सम्बन्धी आवेदन प्रार्थना पत्र पर कोई आपत्ति हो तो वे लिखित रूप से विशेष विवाह अधिकारी के कार्यालय में दिनांक 25-09-2025 से पूर्व उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकते हैं।
उप जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि आवेदकगण नियत तिथि में उपस्थित नहीं होते एवं उनके द्वारा विवाह के संबंध में अन्य कोई साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया जाता है तो आशियत विवाह हेतु प्रस्तुत आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा। वाञ्छित बिन्दुवार आख्या 15-10-2025 से पूर्व प्रत्येक दशा में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।