मुजफ्फरनगर में अवैध हथियार तस्कर गैंग का भंडाफोड़: 10 हजार का इनामी सहित तीन गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद


जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को शाहपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मीरापुर बाईपास फ्लाईओवर के पास कुछ युवक अवैध हथियारों की डील करने पहुंचे हैं। सूचना मिलते ही सीओ बुढ़ाना गजेंद्र पाल सिंह और थानाध्यक्ष मोहित चौधरी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तत्काल घेराबंदी की और तीनों युवकों को मौके पर ही दबोच लिया।
तलाशी के दौरान पुलिस को इनके कब्जे से कुल 05 पिस्टल .32 बोर, 01 तमंचा 12 बोर, 09 तमंचे 315 बोर, 01 मस्कट 12 बोर, 32 जिंदा कारतूस और 02 खोखे बरामद हुए हैं।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान तसव्वर पुत्र दिलुखश (10 हजार का इनामी), अरमान पुत्र नसीम और इकरार पुत्र अज्जमुद्दीन, तीनों निवासी सुल्तानपुर, थाना लक्सर, हरिद्वार (उत्तराखंड) के रूप में हुई है।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे एक संगठित गिरोह के सदस्य हैं जो उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त करते थे। यह गिरोह सस्ते दामों में असलहे खरीदकर उन्हें ऊंचे दामों पर सप्लाई करता था।
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने शाहपुर पुलिस टीम के इस उत्कृष्ट कार्य की प्रशंसा करते हुए पूरी टीम को ₹15,000 के पुरस्कार से पुरस्कृत किया है। इस सफल कार्रवाई में साँझक चौकी इंचार्ज विकास चौधरी, गोयला चौकी इंचार्ज अभिषेक चौधरी, और पुलिस कर्मी अलीम, प्रेमचन्द शर्मा, रोहताश, प्रशान्त सिरोही, तथा चन्द्रवीर की सराहनीय भूमिका रही। तीनों आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर उन्हें जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।