मुजफ्फरनगर में प्रेमिका से शादी की जिद: प्रेमी मोबाइल टावर पर चढ़ा, 5 घंटे बाद पुलिस ने सुरक्षित उतारा

मुजफ्फरनगर। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक अजीबोगरीब वाकया सामने आया, जब एक युवक अपनी प्रेमिका को बुलाने की जिद में रेलवे रोड स्थित एक मोबाइल टावर पर चढ़ गया। करीब पाँच घंटे तक चले हाई-वोल्टेज ड्रामे के बाद पुलिस ने युवक को सुरक्षित नीचे उतार लिया।

25 वर्षीय युवक की पहचान राजकुमार, निवासी चंदपुरी, खतौली के रूप में हुई है। राजकुमार सुबह-सुबह मोबाइल टावर पर चढ़ गया और हंगामा करने लगा। उसकी मांग थी कि उसकी प्रेमिका को उससे मिलवाया जाए।
सूचना मिलते ही नई मंडी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को समझाने का प्रयास किया। पुलिस और स्थानीय लोगों ने लगभग पांच घंटे तक मिन्नतें करने के बाद आखिरकार राजकुमार को सुरक्षित नीचे उतारने में सफलता पाई।
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि यह पूरा मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा है। जानकारी के मुताबिक, राजकुमार और उसकी प्रेमिका ने वर्ष 2024 में हिमाचल प्रदेश के ऊना-हमीरपुर स्थित एक मंदिर में शादी कर ली थी। हालांकि, युवती के परिवार ने इस रिश्ते को स्वीकार नहीं किया और युवक के खिलाफ खतौली थाने में मामला दर्ज करा दिया था। पुलिस ने एक महीने बाद दोनों को हिमाचल से बरामद किया था।
राजकुमार का आरोप है कि उसे प्रेमिका से मिलने या बात करने नहीं दिया जा रहा है, जिससे परेशान होकर उसने यह अतिवादी कदम उठाया।
राजकुमार के पिता प्लंबर का काम करते हैं, जबकि युवती के पिता किसान हैं। दोनों सैनी समाज से संबंध रखते हैं और उनके घर गांव में लगभग 500 मीटर की दूरी पर हैं। बीएससी पूरा कर चुका राजकुमार फायर वायर बिछाने का काम करता है। बताया जा रहा है कि प्रेमिका परिवार के दबाव और सामाजिक परिस्थितियों के कारण अपने घर पर है।
सीओ नई मंडी राजू कुमार साव ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा है। पुलिस ने राजकुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और उसके परिजनों को भी सूचना दे दी गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक टावर पर चढ़कर बार-बार अपनी प्रेमिका का नाम ले रहा था और अपने परिवार के प्रति नाराजगी व्यक्त कर रहा था।