नोएडा पुलिस ने अवैध पटाखा बिक्री करने वालों के खिलाफ चलाया विशेष अभियान, छह गिरफ्तार

नोएडा। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में पटाखे बेचने वाले और भंडारण करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया हुआ है। आदेशों के पालन में नोएडा पुलिस ने अवैध रूप से पटाखे बेचने वाले और भंडारण करने वाले लोगों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया है। इसके तहत पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से लाखों रुपए कीमत के अवैध पटाखे बरामद किया है।

जानकारी के अनुसार थाना सेक्टर-39 पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित पटाखों की बिक्री करने वाला अभियुक्त धीरज पुत्र विनोद सिंह को ग्राम हाजीपुर से आज गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से विभिन्न प्रकार के 4 कार्टून व 12 प्लास्टिक बोरे में अवैध पटाखे बरामद किए गए है। बरामद पटाखों की कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है।
थाना कासना पुलिस ने एक सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए अवैध पटाखों के साथ अभियुक्त प्रमोद कुमार पुत्र वेदराम को ग्राम डाढा सर्विस रोड से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से करीब 4 लाख रुपये के अवैध पटाखें बरामद किए गए थाना सेक्टर-113 पुलिस ने आज एक सूचना के आधार पर रजनीश और अजीत नामक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इन लोगों के पास से पुलिस ने लाखों रुपए कीमत के अवैध पटाखे बरामद किया है। ये लोग एक वाहन में पटाखा भरकर बेचने के लिए जा रहे थे, तभी पुलिस ने इन्हें परथला गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया।
थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने एक सूचना के आधार पर सोनू पुत्र ज्ञानेंद्र और श्रीराम गुप्ता को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 30 बड़े कार्टून में भरकर ले जाए जा रहे लाखों रुपए कीमत के पटाखे बरामद हुए हैं। ये लोग एक छोटा हाथी में यह विस्फोटक भरकर ले जा रहे थे।