नोएडा में 15 लाख की ठगी, कोर्ट के आदेश पर सात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

नोएडा। नोएडा के थाना फेस-वन में एक व्यक्ति ने सात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज करवाया है। आरोप है कि उक्त लोग डेढ़ वर्ष में धन को दोगुना करने का लालच देकर लोगों को अपने जाल में फंसाते हैं तथा उनसे करोड़ की ठगी कर चुके हैं। पीड़ित के अनुसार आरोपियों ने उससे 15 लाख रुपए की ठगी की है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।

थाना फेस-वन के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मान ने बताया कि सुमित कुमार पुत्र देवेंद्र चैहान निवासी सेक्टर-10 ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सुदेश कुमार उर्फ टिल्लू पुत्र विश्वंभर सेक्टर-10 के ए-ब्लॉक में एक ऑफिस चलते है। पीड़ित के अनुसार वह सुदेश को पहले से जानता है। वह शेयर बाजार में पैसा लगाने और 18 महीने में पैसे को डबल करने का झांसा देकर लोगों को अपनी जाल में फंसता है।
उन्होंने बताया कि सुदेश और उसके साथियों ने उसे अपने जाल में फंसाया तथा उससे 15 लाख रुपया ले लिया। उसके अनुसार उन्होंने धोखाधड़ी कर उसकी रकम हड़प ली। पीड़ित के अनुसार जब उसने उनके बारे में पता किया तो पता चला कि ये लोग पौंजी स्कीम चलाते हैं, तथा अब तक सैकड़ो लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी कर चुके हैं। पीड़ित के अनुसार जब वे उनसे अपना पैसा मांगता है तो वे लोग गाली गलौज करते हैं।
थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज करवाया है। इस मामले में पुलिस ने सुदेश कुमार उर्फ टिल्लू, कपिल सिंह, संजीव, धर्म पाल सिंह, अशोक, सुषमा और अशोक आदि के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।