नोएडा। ग्रेटर नोएडा में रहने वाले एक व्यक्ति को रात के समय राहगीर को लिफ्ट देना भारी पड़ गया। उसने उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर उसकी बाइक, नकदी, मोबाइल फोन आदि लूट लिया। इसके अलावा नोएडा के थाना सेक्टर-58 क्षेत्र में बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने मोबाइल फोन पर बात करते हुए पैदल जा रहे एक व्यक्ति से उसका फोन लूट लिया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस दोनों मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार ग्राम रोजा जलालपुर के रहने वाले प्रवीण कुमार पुत्र सुरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि वह 6 अक्टूबर को रात 12 बजे के करीब अपना काम करके एक मूर्ति से अपने घर मोटरसाइकिल से जा रहा था। चेरी काउंटी सोसायटी के पास उसे एक व्यक्ति मिला। उसने लिफ्ट मांगा। पीड़ित ने मानवीय दृष्टि से रात होने के चलते उसे लिफ्ट दे दिया। रास्ते में उसने उक्त शख्स ने शीतल पेय पीने के लिए कहा, लेकिन पीड़ित ने मना कर दिया। वह व्यक्ति कहने लगा कि दोनों आधा-आधा पी लेते हैं, तो उसकी बात मानकर उन्होंने थोड़ी सी कोल्ड ड्रिंक पी ली। शीतल पेय पीने के बाद उसे कुछ होश नहीं रहा, तथा वह जब अगले दिन सुबह को उठा तो उसने पाया कि वह हल्द्वानी मोड़ के पास हैं।
पीड़ित के अनुसार उक्त बदमाश ने मोबाइल फोन, मोटरसाइकिल, आधार कार्ड, पैन कार्ड, नगदी आदि लूट कर फरार हो गया था। पीड़ित के अनुसार वह घटना के समय वहां के आसपास की चौकियों पर गया, लेकिन पुलिस ने उसकी बात नहीं सुनी। पीड़ित के अनुसार उसने थाना बिसरख पुलिस से शिकायत की है। इस बाबत थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
उन्होंने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की सहायता से पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है। इसके अलावा थाना सेक्टर-58 क्षेत्र से बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने एक व्यक्ति का मोबाइल फोन लूट लिया। थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि इरशाद अली पुत्र नन्हे ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सेक्टर-62 के पास से बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने उसका कीमती मोबाइल फोन लूट लिया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।