नोएडा। जनपद गौतमबुद्व नगर के नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहनों की चपेट में आने से महिला और पुरूष की मौत हो गई। वहीं 5 लोग अन्य जगहों पर हुए सड़क हादसों में गंभीर रूप से घायल हो गए है। घायलों को उपचार के लिए अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां 3 की हालत गंभीर बनी हुई है। पीड़ित परिजनों की शिकायत पर पुलिस आरोपी वाहन चालकों की तलाश कर रही है।
थाना ईकोटेक-प्रथम के प्रभारी ने बताया कि शिवम पुत्र इंद्राज ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके पिता गांव बाजपुर से अपनी ड्यूटी यूटीएल कंपनी ईकोटेक प्रथम में करने जा रहे थे, तभी डीएस ग्रुप कंपनी के पास एक मोटरसाइकिल चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए टक्कर मार दिया। इस घटना में उन्हें गंभीर चोट आई। उन्हें उपचार के लिए जिम्स अस्पताल ग्रेटर नोएडा में भर्ती करवाया गया। जहां मौत हो गई।
थाना बीटा-दो के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि रीना देवी पत्नी संजय पासवान निवासी तुगलपुर उम्र 35 वर्ष डोमिनोज गोल चक्कर अल्फा-वन से रात परी चैक की ओर पैदल जा रही थी। तभी एक बाइक चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दिया। इस घटना में वह महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे उपचार के लिए ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती करवाया गया, वहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि राहुल नामक शख्स ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि एक ट्रक चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसके भाई राघव तथा उसकी मंगेतर को चार मूर्ति चैराहे के पास टक्कर मार दिया। इस घटना में उसके भाई और उसकी मंगेतर को गंभीर चोट आई है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना सेक्टर-63 के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि लक्ष्मी मिश्रा नामक महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके जेठ संत कुमार मिश्रा ऑटो रिक्शा में सवार होकर जा रहे थे, तभी एक अज्ञात वाहन चालक ने आटो में टक्कर मार दिया। इस घटना में उनकी जेठ और आटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गए।
उन्होंने बताया की महिला की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर की इस मामले की जांच कर रही है।
थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि रमेश कुमार गुप्ता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सेक्टर-108 स्थित डिवाइन मिडोस सोसाइटी में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार उनकी बेटी दूध लेने के लिए घर से बाहर जा रही थी, तभी एक इलेक्ट्रिक कार के चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए बेटी को टक्कर मार दिया। इस घटना में उसे गंभीर चोट आई है। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार उनकी बेटी को उपचार के लिए नोएडा के यथार्थ अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
थाना सेक्टर-113 के प्रभारी निरीक्षक कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि वैभव राणा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह अपनी कार में सवार होकर ग्रेटर नोएडा वेस्ट से नोएडा की तरफ जा रहे थे, तभी परथला फ्लाईओवर पर एक डंपर चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उनकी कार में टक्कर मार दिया। इस घटना में उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई, तथा उन्हें और कार में सवार उनके परिवार के लोगों को मामूली चोट आई है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।