घटी जीएसटी मिला उपहार: रामपुर में बैठक के दौरान बीजेपी नेता और व्यापारी के बीच तीखी नोकझोंक, फिर हुआ समाधान

Rampur GST News: रामपुर के बिलासपुर में मंगलवार शाम जीएसटी की घटाई गई दरों को लेकर आयोजित बैठक में दिलचस्प दृश्य देखने को मिला। जहां भाजपा नेताओं ने सरकार की नीतियों की तारीफ की, वहीं व्यापारी वर्ग ने जीएसटी प्रणाली में और सुधार और सरलीकरण की मांग उठाई। बातचीत के दौरान एक क्षण ऐसा भी आया जब व्यापारी और भाजपा नेता आमने-सामने आ गए और बैठक का माहौल गरम हो गया।
व्यापारिक प्रतिनिधियों के साथ संवाद

तीखी नोकझोंक से गरमाया माहौल
कार्यक्रम के बीच उस समय बहस तेज हो गई जब मुख्य अतिथि भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा और एक स्थानीय व्यापारी गिरिराज किशोर अग्रवाल के बीच जीएसटी से संबंधित विषय पर मतभेद हो गया। बहस इतनी बढ़ी कि नाराज़ व्यापारी बैठक छोड़ने लगे। हालांकि, अन्य सदस्यों और पदाधिकारियों ने हस्तक्षेप कर माहौल शांत कराया और व्यापारी को मनाकर दोबारा बैठक में बिठाया।
व्यापारियों की मांग - ‘जीएसटी में और सरलीकरण हो’
बैठक में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष धन्नूमल बंसल ने कहा कि जीएसटी में सुधार की अभी भी गुंजाइश है। उन्होंने कहा कि “व्यापारी अब भी कंप्यूटर और कागजी प्रक्रियाओं में उलझा हुआ है” और सरकार को चाहिए कि वह नियमों को और आसान बनाए, जिससे छोटे व्यापारियों को भी राहत मिल सके।
सरकार की नीतियों की सराहना
विनीत अग्रवाल शारदा ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार ने व्यापारियों के सुझावों के आधार पर अब तक जीएसटी में सैकड़ों संशोधन किए हैं और आगे भी यह प्रक्रिया जारी रहेगी। उन्होंने कहा, “जीएसटी में दी गई छूट मोदी सरकार की बड़ी उपलब्धि है, जिससे हर वर्ग को लाभ पहुंच रहा है।”
व्यापारिक हितों की दिशा में संवाद जारी रहेगा
बैठक में कार्यक्रम संयोजक जगतपाल यादव, ब्लॉक प्रमुख कुलवंत सिंह औलख, पालिकाध्यक्ष चित्रक मित्तल, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष आकाश सक्सेना और टैक्स एडवोकेट राजेश सैनी समेत कई वक्ताओं ने नई दरों से जुड़े बिंदुओं पर चर्चा की। बैठक के अंत में विनीत अग्रवाल शारदा ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि बैठक के दौरान हुई बहस अब समाधान की ओर बढ़ गई है और व्यापारियों को जीएसटी के सभी प्रावधानों की जानकारी समझा दी गई है।