सांस्कृतिक मंच से लेकर स्टॉल तक लुटाया आकर्षण: महिला कल्याण समिति के दीपावली मेले ने दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध

Rampur Diwali Fair: रामपुर में महिला कल्याण समिति द्वारा आयोजित दीपावली मेला शहरवासियों के लिए एक यादगार सांस्कृतिक अनुभव साबित हुआ। इस मेले में बड़ी संख्या में लोग, खासतौर पर महिलाएं, शामिल हुईं। विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों और आकर्षक स्टॉलों ने मेले को उत्साह और उमंग का केंद्र बना दिया।
वैदिक मंत्रों और गणेश वंदना से हुआ शुभारंभ

मंच पर छाया सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रमों का जादू
बच्चों और महिलाओं ने मंच पर रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिनकी दर्शकों ने जमकर सराहना की। मंच पर लगी बड़ी एलईडी स्क्रीन ने कार्यक्रमों की भव्यता को और बढ़ा दिया, जिससे दूर बैठा दर्शक भी हर पल का आनंद उठा सका। कार्यक्रम के दौरान समिति द्वारा ऑनलाइन आयोजित 'वनवासी राम प्रतियोगिता' के परिणाम घोषित किए गए और विजेता बच्चों को पुरस्कार प्रदान किए गए।
विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति ने बढ़ाई कार्यक्रम की शोभा
मुख्य अतिथि चित्रक मित्तल के साथ पुलिस क्षेत्राधिकारी रविंद्र प्रताप सिंह, आरएसएस नेत्री निवेदिता मित्तल, समाजसेवी विवेक अग्रवाल, निधि अग्रवाल और समिति संस्थापक कुसुमलता अग्रवाल ने मंच से अपने विचार रखे। आयोजकों ने सभी विशिष्ट अतिथियों का सम्मान प्रतीक चिन्ह और स्मृति उपहार देकर किया।