गाजियाबाद में पुलिसकर्मियों का ठेके की कैंटीन में उत्पात, कर्मचारियों से की मारपीट,वीडियो वायरल


जानकारी के मुताबिक, यह मामला गाजियाबाद के नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित नवयुग मार्केट का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में सादी वर्दी में दिख रहे कुछ पुलिसकर्मी ठेके की कैंटीन में कर्मचारियों के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं। शुरुआती जानकारी में बताया जा रहा है कि यह विवाद किसी लेन-देन को लेकर शुरू हुआ था, जिसके बाद मामला इतना बढ़ गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पुलिसकर्मियों ने आपा खो दिया और बेल्ट निकालकर कैंटीन में काम करने वाले कर्मचारियों की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई। घटना के दौरान मौजूद लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
जांच में जुटे अधिकारी, कार्रवाई की तैयारी
वीडियो वायरल होने और घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं। फिलहाल घटना के पीछे की सही वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है, लेकिन वीडियो के आधार पर संबंधित पुलिसकर्मियों की पहचान की जा रही है। उच्चाधिकारियों ने इस शर्मनाक घटना को गंभीरता से लेते हुए दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है।