हरियाणा पुलिस में हड़कंप: एएसआई संदीप ने खुद को गोली मारी, सुसाइड नोट में IPS पर गंभीर आरोप

Haryana News: रोहतक आईजी ऑफिस के साइबर सेल में तैनात एएसआई संदीप लाठर ने सोमवार देर रात अपने सरकारी आवास पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना ने पूरे पुलिस महकमे में सनसनी फैला दी है, क्योंकि घटनास्थल से मिले सुसाइड नोट में संदीप ने आईपीएस वाई पूरन कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इस मामले ने पहले से ही विवादों में घिरे आत्महत्या प्रकरण को नया मोड़ दे दिया है।
सुसाइड नोट में पेश की अपनी जिंदगी का परिचय

आत्महत्या के पीछे बढ़ते विवादों की परछाईं
अधिकारियों के अनुसार, सुसाइड नोट की सत्यता को लेकर जांच की जा रही है और फिलहाल जांच प्रारंभिक चरण में है। बताया जा रहा है कि संदीप की आत्महत्या, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी वाई पूरन कुमार की मौत को लेकर बढ़ते विवाद के बीच हुई है। गौरतलब है कि 52 वर्षीय पूरन कुमार ने कुछ दिन पहले चंडीगढ़ स्थित अपने आवास पर खुद को गोली मार ली थी। वह हाल ही में रोहतक के सुनारिया पुलिस प्रशिक्षण केंद्र (पीटीसी) में महानिरीक्षक के पद पर नियुक्त हुए थे।
पुलिस जांच में कई सवाल अनुत्तरित
इस पूरे मामले में पुलिस को कई बिंदुओं पर गहराई से जांच करनी होगी। संदीप द्वारा लिखे गए सुसाइड नोट में दिए गए आरोप, पूरन कुमार की आत्महत्या की पृष्ठभूमि से कुछ जुड़ाव का संकेत देते हैं। मामले की जटिलता को देखते हुए जांच टीम पर दबाव बढ़ गया है और इसका असर हरियाणा पुलिस के आंतरिक माहौल पर भी साफ दिखाई देने लगा है।