कोटा के होटल में 12वीं की छात्रा का शव: 2 दिन से लापता, रहस्यमय मौत पर उठे सवाल

Rajasthan News: राजस्थान के कोटा में एक दर्दनाक और रहस्यमय घटना ने सबको हिला दिया है। 12वीं कक्षा की छात्रा प्रीति अहेदी का शव एक होटल के कमरे में पंखे से लटका मिला। प्रीति बीते दो दिन से लापता थी और परिवार ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।
घर से 120 किलोमीटर दूर मिली लाश

होटल में अकेले चेक-इन, किसी से नहीं मिली
होटल के स्टाफ ने बताया कि प्रीति ने शुक्रवार शाम लगभग पांच बजे चेक-इन किया था और कमरे से कभी बाहर नहीं निकली। न कोई उसे मिलने आया और न ही उसने किसी से बातचीत की। होटल मैनेजर ने सफाई स्टाफ की सूचना पर पुलिस को बुलाया, जिसके बाद दरवाजा तोड़ने पर यह दिल दहला देने वाला दृश्य सामने आया।
पुलिस जांच में जुटी, CCTV फुटेज खंगालने का काम जारी
एसएचओ मान सिंह ने बताया कि होटल का CCTV फुटेज खंगाला गया है जिसमें प्रीति घर के कपड़ों में अकेली दिखाई देती है। वह पहले स्कूल के पास ऑटो से उतरी और फिर बस से कोटा आ गई थी। पुलिस ने बीएनएस की धारा 108 के तहत अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।
परिवार की शर्त पर हुआ पोस्टमार्टम
परिवार ने पहले पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया था, लेकिन पुलिस की आग्रह और आत्महत्या का मामला दर्ज न करने की शर्त पर वे इस प्रक्रिया के लिए मान गए। पुलिस फिलहाल घटनास्थल और फुटेज के आधार पर मौत के कारणों की गहन जांच कर रही है।