सहारनपुर में विराट कवि सम्मेलन: देशभक्ति, हास्य और धर्म की त्रिवेणी ने बांधा समा

सहारनपुर। श्री दिगंबर जैन गजरथ महोत्सव यात्रा के उपलक्ष में विराट कवि सम्मेलन में कवियों ने जहां हास्य व्यंग्य से दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी, तो वहीं बाल कवियित्री ने भी खूब गुदगुदाया। तो कई कवियों ने अपनी ओजस्वी कविताओं से दर्शकांे में देश भक्ति का संचार किया।

जैन धर्मशाला में श्री दिगंबर जैन पंचांन समिति के तत्वावधान में आयोजित विराट कवि सम्मेलन का शुभारंभ चित्र अनावरण से श्रीमती सरिता जैन ने किया। जबकि अजय जैन, अविरल जैन व श्रीमती पिंकी जैन ने दीप प्रज्जवलित किया। मंच का उद्घाटन टोली गुलाबान के चौधरी अवनीश जैन राजा ने किया तथा मंडलायुक्त अटल कुमार राय, नगर आयुक्त शिपू गिरी, अमित जैन बिन्नी मुख्य अतिथि रहे। कवि सम्मेलन को संबोधित करते हुए मंडलायुक्त अटल राय ने कहा कि जैन धर्म के सिद्धांत वर्तमान समय में प्रासंगिक है। जियो और जीने दो और अहिंसा परमो धर्म को यदि सभी अपना लें, तो अपराध अराजकता का स्वतः ही दमन हो जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी धर्म में कुछ ना कुछ खास होता है जिसे हमें ग्रहण करने की आवश्यकता होती है।
नगरायुक्त शिपू गिरी ने कहा कि जैन धर्म की सरलता सहजता और धर्म के प्रति समर्पण उन्हें बेहद अच्छा लगता है। उन्होंने कहा कि भगवान महावीर स्वामी द्वारा बताए गए सिद्धांतों का जीवन में सभी पालन कर ले तथा अपने जीवन में उतार लें, तो निश्चित रूप से जीवन बेहतर हो जाएगा।
जैन समाज के अध्यक्ष राजेश कुमार जैन ने कहा कि यह मंच केवल जैन धर्म की प्रतिभाओं को ही नहीं, अन्य धर्म की प्रतिभाओं को भी समक्ष लाने का कार्य करता है।
विराट कवि सम्मेलन में एक ओर जहां धार्मिक कविताएं और धर्म के ऊपर मंडरा रहे संकट को बताया गया तो वही शौर्य राष्ट्रभक्त ओतपोत कविताओं के माध्यम से वीर रस जन जन में नजर आया। कवियों ने हास्य कविताओं के माध्यम से सभी को खूब हंसाया तो तो व्यंग्नता से दर्शकों की अंतरात्मा को झझकोरा, विराट कवि सम्मेलन के मंच का संचालन कर रहे क्रांति कवि सौरभ सुमन ने अपनी कविताओं के माध्यम से दशकों में राष्ट्रभक्ति की ज्वाला भड़का दी। इसके अलावा कवियित्री सानवी, दिल्ली से आये विनोद पाल, मध्यप्रदेश उज्जैन के हिमांशु शर्मा बवंडर, डॉ.मोहिम संगम, गीतकार दिनेश रघुवींश, श्रृंगार रस की कवियत्रि पदमिनी शर्मा ने अपनी-अपनी कविताओं के माध्यम से श्रोताओं की जमकर तालियां बंटोरी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर अमित जैन बिन्नी, आरएसएस के विभाग कार्यवाहक अरविंद और कवींद्र पार्षद गौरव जैन, नीरज शर्मा, मयंक गर्ग उपसभापति, मुकेश दीक्षित, विपिन सलूजा, अनुज जैन मौजूद रहे। इस दौरान जैन समाज के संरक्षक और भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष राकेश जैन, महामंत्री संजीव जैन, उपाध्यक्ष विपिन जैन,कोषाध्यक्ष अरुण जैन, गजरथ महोत्सव के मुख्य संयोजक विनोद जैन, चौधरी अनुज जैन, अजीत जैन, अविनाश राजा,अनिल जैन मंटू, संदीप जैन, राकेश जैन, डॉ.एके जैन, ललित जैन, आयुष जैन, राजा, विनय जैन, अजय जैन, आदित्य जैन, पंकज जैन, नितिन जैन, विभोर जैन, अशोक जैन, मनोज जैन, ऋषभ जैन आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष विनय जैन महामंत्री आयुष जैन राजा, मुख्य सलाहकार दीपक जैन, पुनीत जैन, गौरव जैन, आचमंन जैन, सिद्धार्थ जैन अंकित जैन, मोहित जैन, आयुष जैन, अमित जैन, मोहित जैन, सन्नी जैन आदि का विशेष सहयोग रहा।