शामली में दीपावली सीजन में चालान पर रोक की मांग को लेकर व्यापारियों ने सीओ सिटी से की मुलाकात

शामली।उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों ने मंगलवार को सीओ सिटी अमरदीप मौर्य से उनके कार्यालय में मुलाकात कर त्योहारी सीजन में बाजारों की स्थिति पर चर्चा की। उन्होने मांग की कि त्यौहारों के समय बाजारों में वाहन लेकर आने वाले लोगों को चालान न काटे जाये।

संगठन के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अंकित गोयल ने सीओ सिटी अमरदीप मौर्य को अवगत कराया कि दीपावली पर्व नजदीक आने के कारण बाजारों में ग्राहकों की भीड़ बढ़ रही है। ऐसे में कोतवाली पुलिस और ट्रैफिक पुलिस द्वारा बाजारों के अंदर स्कूटी, बाइक और कारों के चालान काटे जा रहे हैं, जिससे दुकानदारों और ग्राहकों में भय का माहौल बन गया है।
उन्होंने कहा कि यदि ऐसी स्थिति बनी रही तो लोग खरीदारी के लिए बाजारों में आने से हिचकेंगे, जिससे त्योहारी व्यापार पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। व्यापारियों की समस्याओं को सुनने के बाद सीओ सिटी अमरदीप मौर्य ने कोतवाली पुलिस और ट्रैफिक पुलिस को निर्देश दिए कि त्योहारी सीजन के दौरान बाजार क्षेत्रों में किसी भी वाहन का चालान न काटा जाए और व्यापारियों व ग्राहकों को असुविधा न हो। इस अवसर पर संगठन के जिलाध्यक्ष अनुराग जैन, जिला महामंत्री संजय गोयल, राहुल गोयल, संजीव कुमार, नीरज संगल मौजूद रहे।