बिहार NDA में सीट बंटवारे की बड़ी सियासी जंग; नीतीश बनाम चिराग की रणनीति से गरमाया राजनीतिक माहौल

Bihar Political News: बिहार की सियासत में NDA की साझा उम्मीदवार सूची का इंतजार और लंबा हो गया है। मंगलवार को भी गठबंधन के घटक दलों के बीच सहमति नहीं बन सकी। भाजपा ने अपनी 71 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है, जबकि जदयू भी अपने सिंबल पर नामांकन प्रक्रिया में जुट गया है। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि लोजपा (रा) ने जदयू की परंपरागत सीटों पर दावा ठोक दिया है, जिससे अंदरखाने खटपट बढ़ गई है।
बीजेपी आगे, पर जदयू-सिंबल का तगड़ा गेम

सीटों पर 'सद्भावना' की बयानबाजी, मगर सस्पेंस बरकरार
दिन भर खबरें गर्म रहीं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जदयू की सीटों में कटौती और उन्हें लोजपा (रा) को देने की संभावना से नाराज हैं। हालांकि, पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने इसका खंडन करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री बेहद प्रसन्न हैं और पूरा बंटवारा उनकी ही सहमति से हो रहा है। सीट चयन के हर फैसले पर नीतीश की नजर है और भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व के साथ उनकी बातचीत लगातार जारी है।
सोशल मीडिया पर 'सब ठीक है' का संदेश
संजय झा के बयान के बाद लोजपा (रा) प्रमुख चिराग पासवान और उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी सोशल मीडिया के जरिए कहा कि NDA में सबकुछ सही चल रहा है। घटक दलों के बीच सीट संख्या को लेकर सौहार्दपूर्ण समझौता हो चुका है। कौन दल किस सीट पर लड़ेगा, यह अंतिम दौर की चर्चा में है, लेकिन मंगलवार शाम तक इसका फैसला नहीं हो पाया।
मांग विवाद में नीतीश की 'ना'
राजनीतिक चर्चाओं में सामने आया कि लोजपा (रा) ने सहरसा जिले की सोनबरसा सुरक्षित सीट समेत जदयू की कुछ जीती हुई सीटों की मांग की थी। जदयू ने इस सीट पर अपने उम्मीदवार रत्नेश सदा को सिंबल दे दिया है, जो माना जा रहा है कि नीतीश कुमार अपने परंपरागत सीटों पर बाहरी दावा स्वीकार नहीं करेंगे और अंतिम सूची में इन मांगों को खारिज कर देंगे।