“AI मीम का गुस्सा: दमोह में युवक को पैर धुलवाकर वही पानी पिलाया, वीडियो ने देश को हिलाया”

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के दमोह ज़िले के सतरिया गांव में सोशल मीडिया पर AI से बनाए गए मीम की वजह से एक युवक को शर्मनाक और अमानवीय सजा भुगतनी पड़ी। पीड़ित, पुरुषोत्तम कुशवाहा, ने अन्नू पांडे को लेकर एक आपत्तिजनक मीम पोस्ट किया था जिसमें उसे जूतों की माला पहने दिखाया गया था। यह पोस्ट इंटरनेट पर वायरल होते ही गुस्साए अन्नू पांडे और उसके साथियों ने उसे पकड़ लिया, पैर धुलवाए और वही पानी पीने के लिए मजबूर किया।
वायरल वीडियो ने बढ़ाया मामले का दबाव

पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, सात आरोपियों के खिलाफ मामला
पुलिस ने इस घटना में अन्नू पांडे, कमलेश पांडे, बृजेश पांडे, राहुल पांडे और तीन अन्य व्यक्तियों को आरोपी बनाया है। इनके विरुद्ध बीएनएस की धाराओं-296, 196(1) और 35 के अंतर्गत एफआईआर दर्ज की गई है। इन धाराओं के तहत दूसरों को परेशान करने, अश्लील कृत्य करने, सांप्रदायिक घृणा फैलाने और मानव शरीर को नुकसान पहुंचाने वाले कृत्यों के आरोप लगाए गए हैं।
पीड़ित ने नहीं की शिकायत, लेकिन केस जारी
युवक पुरुषोत्तम कुशवाहा ने सार्वजनिक रूप से माफी मांग ली थी और पोस्ट को महज 15 मिनट में हटा दिया था। उसने कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से इस मामले में कोई कार्रवाई न करने का अनुरोध किया, लेकिन पुलिस अधीक्षक श्रुत कीर्ति सोमवंशी ने इसे गंभीर मामला मानते हुए पटेरा थाना प्रभारी को जांच के आदेश दिए। इसके बाद कानूनी प्रक्रिया के तहत एफआईआर दर्ज की गई।
मीम का संदर्भ और पुरानी रंजिश
गांव में कुछ समय पहले ग्रामसभा द्वारा शराबबंदी लागू की गई थी। उसी अवधि में अन्नू पांडे पर शराब बेचने के आरोप लगे और उसे अर्थदंड भी भरना पड़ा। इसी पृष्ठभूमि को लेकर पुरुषोत्तम ने AI की मदद से वह मीम बनाया था, जिसने तूल पकड़कर इस अपमानजनक सजा में बदल दिया।