आय से अधिक संपत्ति की पड़ताल! दिलीप बिल्डकान के ठिकानों पर आयकर का बड़ा अभियान, अमृतसर की टीम ने संभाली कमान

Madhya Pradesh News: भोपाल स्थित देश की नामी इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी दिलीप बिल्डकान लिमिटेड (डीबीएल) के मुख्यालय और उससे जुड़े ठिकानों पर सोमवार को आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की। यह ऑपरेशन अमृतसर की टीम ने अंजाम दिया, जिसने सुबह से ही कंपनी के दफ्तरों और संबद्ध साझेदारों के यहां तलाशी शुरू कर दी। कार्रवाई गुपचुप तरीके से की गई ताकि किसी को पहले से खबर न लगे।
बिना भनक के चली दिनभर जांच, भोपाल की टीम रही अनजान

आय से अधिक संपत्ति पर निगाह, दस्तावेजों की बारीकी से जांच
सूत्रों के मुताबिक, जब्त दस्तावेजों और वित्तीय लेनदेन के रिकॉर्ड की जांच अब अमृतसर की विशेषज्ञ टीम द्वारा की जाएगी। जांच का मकसद कंपनी और उसके सहयोगियों द्वारा घोषित आय और वास्तविक संपत्ति के बीच के अंतर का पता लगाना है। आयकर अधिकारी इस आधार पर आगे की कार्रवाई की रूपरेखा तैयार करेंगे।
मप्र विशेष सशस्त्र बल ने संभाली सुरक्षा, बढ़ी सख्ती
कार्रवाई के दौरान सुरक्षा को लेकर प्रशासन कोई जोखिम नहीं लेना चाहता था। इसलिए टीम ने मध्य प्रदेश विशेष सशस्त्र बल (एसएएफ) के जवानों की मदद ली। आमतौर पर ऐसी छापेमारियों में अर्धसैनिक बलों का सहारा लिया जाता है, पर इस बार स्थानीय बलों को मैदान में उतारा गया ताकि ऑपरेशन में किसी प्रकार की बाधा न आए।
दिलीप सूर्यवंशी से संपर्क टला, कंपनी ने नहीं दी कोई प्रतिक्रिया
कार्रवाई के बाद दिलीप बिल्डकान के मालिक दिलीप सूर्यवंशी से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी। भोपाल आयकर विभाग के अधिकारियों ने भी इस रेड की आधिकारिक पुष्टि करने से परहेज किया। फिलहाल, छापे में जब्त दस्तावेजों का विश्लेषण जारी है और अनुमान लगाया जा रहा है कि यह कार्रवाई कई दिनों तक चल सकती है।