शामली में चोरी की बढ़ती घटनाओं पर व्यापारियों का आक्रोश, एसपी को सौंपा ज्ञापन

शामली। शहर में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं से आक्रोशित व्यापारियों ने मंगलवार को एसपी कार्यालय पर पहुंचकर चोरी की घटनाओं का शीघ्र खुलासा करने और भविष्य में इस तरह की वारदातों पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग और जिलाध्यक्ष सूर्यवीर सिंह के नेतृत्व में दर्जनों व्यापारियों ने कैंप कार्यालय पर एसपी एनपी सिंह से मुलाकात की। उन्होने ज्ञापन देकर बताया कि पिछले दिनों बुढ़ाना रोड और धीमानपुरा सहित प्रमुख बाजारों में व्यापारिक प्रतिष्ठानों और घरों में चोरी की घटनाओं से व्यापारी वर्ग भयभीत है। प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग ने कहा कि दीपावली के त्योहारी सीजन में पुलिस गश्त बढ़ाई जाए, ताकि व्यापारी निडर होकर अपना व्यापार कर सकें।
उन्होंने कहा कि बढ़ती चोरी की वारदातों से व्यापारी वर्ग में असुरक्षा की भावना पनप रही है, जिसे रोकने के लिए तत्काल ठोस कदम उठाए जाएं। उन्होंने एसपी से आग्रह किया कि अधीनस्थ अधिकारी व्यापारियों की समस्याओं को गंभीरता से सुनें और उनका समाधान करें।
साथ ही नगर में बढ़ती ई-रिक्शा संख्या से लगने वाले जाम को कम करने के लिए रूट प्लान लागू करने तथा नो-एंट्री समय में खाली गाड़ियों को निकालने के लिए विशेष व्यवस्था करने का सुझाव दिया। व्यापार मंडल ने पदाधिकारी शिवांक गर्ग की चोरी हुई बाइक बरामद करने की मांग भी उठाई। इस अवसर पर सुभाष चंद्र धीमान, रवि संगल, रामकुमार राय, महेश धीमान, विनोद शास्त्री, यशस्वी गौतम, संजय धीमान, शिवांक गर्ग आदि मौजूद रहे।