शामली में मिशन शक्ति 5.0 अभियान का शुभारंभ, बालिकाओं और महिलाओं को सुरक्षा और जागरूकता का संदेश

शामली। उत्तर प्रदेश सरकार के 'मिशन शक्ति 5.0' अभियान के तहत मंगलवार को शामली के पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय, भैसवाल में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

जिलाधिकारी अरविन्द कुमार चौहान ने अपने संबोधन में बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर मिशन शक्ति-5.0 के अंतर्गत जनपद में ग्राम पंचायतों, गली-मोहल्लों में लगातार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिसका उद्देश्य बालिकाओं, बहनों एवं माताओं को जागरूक करना है।
डीएम ने कहा, "बालिकाओं, महिलाओं का समाज में शक्ति का स्थान है।" उन्होंने उपस्थित स्कूली छात्राओं को सरकार द्वारा जारी विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों—112, 1090, 1076, 181 आदि—के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि ये नंबर उनकी सुरक्षा, शक्ति और स्वावलंबन के लिए बनाए गए हैं। डीएम ने जोर देते हुए कहा कि "महिला अबला नहीं, सबला है" और आज महिला हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही है।
पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र प्रताप सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि पिछले माह 22 सितंबर से मिशन शक्ति 5.0 अभियान चल रहा है, जिसके बीच नवरात्रों का पर्व भी आया जो नारी शक्ति को समर्पित है। उन्होंने कहा कि आदिकाल से महिलाओं का सम्मान होता रहा है और शासन की मंशा अनुसार महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है।
एसपी ने उपस्थित बच्चों को पढ़ाई के प्रति प्रेरित करते हुए कहा कि "शिक्षा सफलता के द्वार खोलती है," इसलिए मेहनत करते हुए जीवन में अपना लक्ष्य तय करें और आगे बढ़ें।
कार्यक्रम के दौरान मिशन शक्ति के तहत आयोजित पोस्टर, संगीत, सेल्फ डिफेंस और योग प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रमाण पत्र और मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी, एसडीएम शामली अर्चना शर्मा, एसडीएम न्यायिक हामिद हुसैन, क्षेत्राधिकारी यातायात अपेक्षा निंबोडिया, उप क्रीड़ाधिकारी अश्विनी कुमार त्यागी, महिला थानाध्यक्ष मोनिका चौहान, वन स्टॉप सेन्टर से केन्द्र प्रशासक गजाला त्यागी, सदफ अली डिस्ट्रिक्ट मिशन कोआर्डिनेटर और जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य योगेश कुमार सहित स्टाफ व स्कूली बच्चे मौजूद रहे। मंच का सफल संचालन इंग्लिश टीचर अनु सैनी ने किया।