शामली। थाना आदर्श मंडी क्षेत्र के गांव सिलावर में एक गुमशुदा महिला के साथ बदसलूकी और मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना रामपुर मनिहारन क्षेत्र के गांव भाकला निवासी देवेंद्र कुमार पुत्र अनूप सिंह ने बताया कि उनकी 55 वर्षीय चाची आरती पत्नी विक्रम सिंह जो गूंगी और बहरी हैं, 5 अक्टूबर की रात घर से लापता हो गई थीं। इस संबंध में उन्होंने थाना रामपुर मनिहारन में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
देवेंद्र ने बताया कि 12 अक्तूबर को उन्हें सूचना मिली कि उनकी चाची सिलावर स्टेशन पर उतरकर गांव की ओर जा रही थीं, तभी सिलावर गांव में तीन लोगों बबलू पुत्र अजब सिंह, राजीव पुत्र मोहर सिंह और भूरा पुत्र सुरेंद्र ने उन्हें पकड़कर बदसलूकी की और विरोध करने पर मारपीट की।
पीड़िता को पुलिस द्वारा इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। देवेंद्र ने बताया कि उन्होंने अस्पताल पहुंचकर अपनी चाची की हालत देखी और थाना आदर्श मंडी में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।